लोन आवेदन की प्रोसेसिंग के लिए बैंक फिलहाल कोई शुल्क नहीं ले रहा है। ब्याज में रियायत ऋण राशि और उधारकर्ता के सिबिल स्कोर पर आधारित होगी।
एसबीआई का मानना है कि अच्छे पुनर्भुगतान का रिकॉर्ड रखने वाले ग्राहकों को बेहतर ब्याज दरों का लाभ दिया जाना चाहिए। एसबीआई होम लोन की ब्याज दरें सिबिल स्कोर से जुड़ी होती हैं।
75 लाख रुपए तक के ऋण के लिए ब्याज दरें 6.70 प्रतिशत से शुरू होती हैं और इससे अधिक की राशि पर यह दर 6.75 प्रतिशत के हिसाब से लागू होगी।
ग्राहक 5 आधार अंक की अतिरिक्त ब्याज रियायत प्राप्त करने के लिए योनो ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक ने महिला उधारकर्ताओं को विशेष 5 बीपीएस रियायत उपलब्ध कराने का एलान भी किया है। (वार्ता)