नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के इतने विकसित होने के बाद भी देश की बड़ी जनसंख्या आज भी बैंक जाकर अपने वित्तीय काम करना पसंद करती है। कई काम ऐसे भी होते हैं, जो ऑनलाइन नहीं हो पाते और उनके लिए बैंक की शाखा तक जाना ही पड़ता है। हम काम से छुट्टी लेकर बैंक पहुंचे और हमे बैंक बंद ना मिले इसके लिए हमें बैंक की छुट्टियों के बारे में पता होना जरूरी है। जुलाई 2022 के आधे महीने सभी बैंक बंद रहेंगे। इसकी वजह है कि जुलाई महीने में कुल 14 बैंक हॉलिडे हैं।
एक ही महीने में 14 बैंक हॉलिडे होना आश्चर्य की बात है। ये इसलिए हो रहा है क्योंकि भरतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए अवकाशों में से कुछ त्यौहार ऐसे हैं जो सिर्फ कुछ विशेष राज्यों में बनाए जाते हैं। इन अवकाशों की छुट्टियां सभी राज्यों के कर्मचारियों को नहीं मिलती। इसलिए कुछ खास दिन कुछ ही राज्यों के बैंक बंद रहेंगे बाकी सभी राज्यों के बैंक ऑफिस खुले रहेंगे।
आरबीआई हर साल बैंक अवकाश कैलेंडर रिलीज करता है, जिसमें प्रत्येक राज्य में होने वाली बैंककर्मियों की छुट्टियों की जानकारी होती हैं। इसी तरह महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंकों में अवकाश होता है। इसके अलावा राजपत्रित अवकाश (Gazetted Holiday) पर भी देश के सभी बैंकों में अवकाश होता है।