निशातपुरा थाना पुलिस ने सोना कारोबारी की कार से साढ़े तीन करोड़ का सोना-चांदी चोरी करने वाले दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया। चोरी गए जेवर 3 किलो 330 ग्राम सोना कीमती लगभग 3 करोड़ 40 लाख रुपए, चांदी के जेवर 803 ग्राम कीमती 1 लाख 20 हजार रुपए तथा नगदी 4 लाख 50 हजार जब्त किए गए हैं।
6 अक्टूबर को सुबह करीबन 10 से 11 बजे की बात होगी कि अपनी दुकान से आभूषणों का बैग लेकर अपनी पंच कार से बीना जिला सागर गया थे, लेकिन वहां बारिश अधिक होने से बिक्री नही हुई तो आभूषणों से भरा बैग लेकर भोपाल आ गए। रात में लगभग 11 बजे भानपुर स्थित एक ढाबे पर खाना पीना खाकर कार में शराब पी। रास्ते मे चक्कर आने लगा तो कार को साइड में खड़ी ड्रायवरी सीट पर लेट गया जब सुबह 4 बजे नींद खुली तो देखा कि मेरा सोने के आभूषणों से भरा बैग गाड़ी में नही था। Edited by : Sudhir Sharma