महंगी होगी UBER और Ola सर्विस, 12 फीसदी तक बढ़ेंगे रेट

सोमवार, 11 अप्रैल 2022 (22:11 IST)
देश में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं। इस वजह से उबेर और ओला के ड्राइवर लगातार मांग कर रहे हैं कि कैब सर्विस के रेट बढ़ाए जाएं। अब उबेर कंपनी ने इस मांग को स्वीकार कर लिया है और 12 फीसदी तक रेट बढ़ा दिए गए हैं।
 
एक बयान जारी करते हुए साउथ एशिया और भारत के उबेर हेड नितीश भूषण ने कहा है कि हम अपने ड्राइवरों के फीडबैक को समझते हैं। उन्हें इस बात की चिंता है कि तेल की कीमतें अचानक से इतनी ज्यादा बढ़ गई हैं, ऐसे में उन्हें भी नुकसान हो रहा है।
 
अपने उन ड्राइवरों की मदद करने के लिए  हम ट्रिप प्राइज दिल्ली-एनसीआर में 12 फीसदी बढ़ा रहे हैं। हम आगे भी तेल की कीमतों पर नजर बनाए रखेंगे और जरूरत पड़ने पर और फैसले लेंगे। अब ये फैसला उस समय लिया गया है, जब दोनों ओला और उबर के ड्राइवर हड़ताल पर चले गए थे। ये हड़ताल भी तब शुरू हुई थी, जब कंपनी ने उनकी मांग को लेकर कोई फैसला नहीं लिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी