यूपी में पराली जलाने वाले किसानों पर लगा 1.92 लाख का जुर्माना

शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 (12:47 IST)
बलिया (यूपी)। प्रशासन ने जिले में पराली जलाने के 39 मामले प्रकाश में आने के बाद इस संबंध में अब तक किसानों पर 1.92 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है तथा 2 लेखपाल व 2 पंचायत सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी एचपी शाही ने बताया कि जिले में पराली जलाने की घटनाओं पर सैटेलाइट से नजर रखी जा रही है।
ALSO READ: एक एकड़ पर खर्च मात्र 30 रुपए और पराली बन जाएगी खाद
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक ऐसे 39 मामलों की पुष्टि हुई है तथा पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है। साथ ही सिकंदरपुर तहसील के 2 लेखपाल व 2 पंचायत सचिव पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
 
शाही ने बताया कि अब तक 1.92 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है जिसमें 15 हजार रुपए जमा भी हो चुके हैं। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे पराली नहीं जलाएं ताकि प्रशासन को ऐसी कार्रवाई नहीं करनी पड़े। 
 (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी