दिल्ली बरेली हाईवे पर सरकारी और निजी बस की टक्कर से 3 यात्रियों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 22 जुलाई 2024 (12:11 IST)
रामपुर। उत्तरप्रदेश के रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र में दिल्ली-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग (Delhi Bareilly Highway) पर उत्तरप्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की एक बस के सोमवार तड़के एक निजी बस से टकरा जाने से 3 लोगों की मौत हो गई और 49 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
पुलिस ने बताया कि निजी वॉल्वो बस हरिद्वार से श्रावस्ती जा रही थी जबकि यूपीएसआरटीसी की बस बरेली से दिल्ली की ओर रवाना हुई थी, तभी मिलक थाना क्षेत्र में कांवड़ यात्रा मार्ग पर दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसे की सूचना मिलते ही रामपुर के जिलाधिकारी (डीएम) जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक (एसपी) विद्यासागर मिश्र मौके पर पहुंचे।

ALSO READ: कर्नाटक में भीषण सड़क दुर्घटना, मिनी बस और ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत
 
सिंह ने बताया कि यूपीएसआरटीसी की बस और एक निजी बस के बीच एनएच-24 पर तड़के 4 बजे के करीब टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और लगभग 49 अन्य घायल हो गए। सिंह के अनुसार सभी घायलों को मिलक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां से 9 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ALSO READ: Indian Railways : क्या ट्रेन दुर्घटनाओं को रोक पाएगा कवच का नया Edition 4.0
 
सिंह ने कहा कि निजी बस गलत दिशा से आ रही थी। उन्होंने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाला एक व्यक्ति संभवत: यूपीएसआरटीसी बस का चालक था जबकि 2 अन्य मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी