UP: पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक को डंपर ने मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 15 मई 2024 (11:45 IST)
Collision between truck and dumper in Ballia: उत्तरप्रदेश के बलिया (Ballia) कोतवाली थाना क्षेत्र में एक डंपर व ट्रक (dumper truck) की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बलिया कोतवाली के प्रभारी संजय सिंह ने बुधवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर मोहल्ले में मंगलवार देर रात लगभग 1.30 बजे एक पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में दूसरे डंपर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

ALSO READ: मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 4 दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल
 
उन्होंने बताया कि इस हादसे में 3 लोगों मोहित कुमार (24), जितेंद्र यादव (25) और गुड्डू यादव (26) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों मृतक बिहार राज्य के बक्सर जिले के रहने वाले थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी