चुनाव में BJP का समर्थन करेंगे बाहुबली धनंजय सिंह, जौनपुर से BSP ने काट दिया था पत्नी का टिकट

हिमा अग्रवाल

मंगलवार, 14 मई 2024 (22:37 IST)
Dhananjay Singh will support BJP in elections : पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) बसपा से पत्नी श्रीकला रेड्डी (Srikala Reddy) का टिकट काटे जाने से नाराज थे जिसके चलते उन्होंने आज मंगलवार को सिकरारा क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज, जौनपुर में समर्थकों के साथ बैठक करते हुए आगामी रणनीति पर मंथन कर भाजपा (BJP) को समर्थन देने का ऐलान कर दिया।

ALSO READ: बसपा ने काटा बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट, MP श्याम सिंह यादव होंगे प्रत्याशी
 
इस दौरान धनंजय सिंह ने अपने पत्ते खोलते हुए कहा कि आप लोग भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दे दें। बैठक में समर्थकों और कार्यकताओं की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में एक अच्छी सरकार चल रही है जिसके लिए हमें उसको समर्थन देना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने 'जय श्रीराम' का नारा लगा दिया।
 
ALSO READ: धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
 
1 मई को बरेली जेल से जमानत पर बाहर आए : धनंजय सिंह 1 मई को बरेली जेल से जमानत पर बाहर आए थे। बाहर आते ही उन्होंने कहा था कि मेरी पत्नी श्रीकला बसपा के टिकट पर जौनपुर से चुनाव लड़ रही है जिसके चलते मैं सीधा क्षेत्र में जाकर प्रचार करूंगा। श्रीकला ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया था लेकिन बसपा ने अचानक से जौनपुर से उम्मीदवार बदल दिया जिसके चलते अब धनंजय सिंह खुलकर मैदान में आ गए हैं।

 
 
धनंजय सिंह ने कहा कि सरकार से हमारी लड़ाई चलती रहेगी, जब कोई सरकार झूठे मुकदमे लगाएगी तो लड़ाई लड़नी होगी लेकिन इस समय हमें विचारधारा को नहीं देखना है। बस, एक बात ध्यान रखनी है कि एक अच्छी सरकार चल रही है, उस नाते उसका समर्थन करना चाहिए।

ALSO READ: पूर्व सांसद धनंजय सिंह को किडनैपिंग केस में 7 साल की सजा
 
मोदी और योगी सरकार की तारीफ की : उन्होंने केन्द्र में मोदी और उत्तरप्रदेश में योगी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि दोनों जगह मजबूत अच्छी पारदर्शी सरकार है, जो त्वरित निर्णय लेकर काम करती है। पिछले 10 सालों के कार्यकाल में जनकल्याण के लिए काम हुआ है। देश ही में नहीं, बल्कि विदेशों में भी मोदी सरकार ने देश का मान बढ़ाया है।
 
समर्थकों को माइक से बोलते हुए कहा कि वे अब चुनावी मैदान में नहीं हैं। स्वयं देखें कि कौन-कौन प्रत्याशी चुनावी रण में हैं। इसी के साथ उन्होंने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। समर्थकों ने भी भाजपा का साथ देने की हुंकार भर दी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी