UP में होंगे 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, योगी सरकार ने किया ऐलान

रविवार, 27 जून 2021 (19:43 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य में हवाई सेवाओं को लेकर कार्य करना शुरू कर दिया है। उत्तरप्रदेश द्वारा नीति आयोग में पेश योजना के मुताबिक लखनऊ, वाराणसी समेत अयोध्या, कुशीनगर और गौतमबुद्ध नगर से भी बहुत जल्द दुनिया के विभिन्न देशों के लिए सीधी हवाई सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी। 
 
मौजूदा समय में प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज और हिण्डन एयरपोर्ट से हवाई सेवाएं संचालित हो रही हैं। 15 दिन के अंदर बरेली हवाई अड्डे से भी हवाई सेवाओं की शुरुआत कर दी जाएगी। इसके लिए 8 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी