जानकारी के मुताबिक पर्यटन विभाग ने एजेंसियों से इस बारे में प्रस्ताव मांगा है। दीपोत्सव कार्यक्रम में 7 हजार से ज्यादा वॉलिंटियर्स लगाए जाएंगे। पिछली बार लक्ष्य से अधिक 6.07 लाख दीये जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अयोध्या में दीपक जलाने के लिए पिछले साल 29 हजार लीटर तेल और 7.5 लाख किलो रुई का इस्तेमाल किया गया था। इस बार एजेंसियों को 3 दिन तक ट्रायल करना होगा।
उल्लेखनीय है कि यूपी में योगी सरकार ने 2017 से अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत की है। इसी के तहत अयोध्या में हर साल भव्य दीप महोत्सव का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष सरकार विभिन्न विभागों के समन्वय से दीये जलवाती है, लेकिन इस बार इसका जिम्मा बाहरी एजेंसी को सौंपा जाएगा।