हादसे के समय फैक्टरी में मजदूर काम कर रहे थे, अचानक से बॉयलर फट गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गईं। कारखाने में घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लग गई है।
धौलाना थाना क्षेत्र में रूही इंडस्ट्रीज से एक फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। इस फैक्ट्री में टॉयगन के मेटीरियल बनाया जाता है। शनिवार की दोपहर सवा 3 बजे अचानक फैक्टरी का बॉयलर भीषण विस्फोट के साथ फट गया, जिसके कारण चारों तरफ आग फैल गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। फैक्टरी में काम करने वाले करीब 2 दर्जन मजदूर वहीं फंस गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मेरठ मंडल के कमीश्नर और मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये है, फैक्ट्री में राहत और बचाव कार्य जारी है। मेरठ रेंज के आईजी का कहना है कि फैक्ट्री किन नियमों और शर्तों पर चल रही थी, मानकों के अनुरूप काम हो रहा था या नही इसकी जांच करवाई जा रही है, यदि कोई दोषी पाया जायेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।