बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के पार्टी से निष्कासित भतीजे आकाश आनंद ने उनसे पार्टी में वापस लेने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं उनसे अपील करता हूं कि मेरी सारी गलतियों को माफ कर दें और मुझे फिर से पार्टी में काम करने का मौका दें, जिसके लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा। साथ ही भविष्य में ऐसी कोई गलती नहीं करूंगा जिससे पार्टी के स्वाभिमान और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचे।
बसपा से निष्कासित किए गए पार्टी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने रविवार को अपनी 'गलतियों' की माफी मांगते हुए पार्टी में वापस लिये जाने की गुहार लगाई है। आकाश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स पर की गई सिलसिलेवार पोस्ट में प्रण लेते हुए कहा कि वह अब भविष्य में अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी नातेदार और सलाहकार से कोई राय नहीं लेंगे।