सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर वंदे भारत ट्रेन की उस खबर को साझा किया जिसमें बताया कि ट्रेन को गोवा जाना था लेकिन वह कल्याण चली गई। उन्होंने कहा कि भाजपा डबल इंजन की सरकार नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है। भाजपा ने देश की गाड़ी को भी गलत पटरी पर डाल दिया है।
इससे पहले सोमवार को अखिलेश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि रावण और कंस जैसे तानाशाहों की तरह भाजपा की मौजूदा सरकार का अंत होगा। तानाशाह सरकारें ज्यादा दिन तक नहीं टिकती है। जनता सब कुछ देख रही है, किसी भी दिन बदलाव संभव है। उन्होने कहा कि ये ऐसे ही खोदते रहेंगे और एक दिन खोदते खोदते अपनी सरकार खोद देंगे।