जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि कल जन सुनवाई के समय और इससे पहले ये मामला हमारे संज्ञान में लाया गया था। नगर पालिका की टीम ऊपर की मिट्टी हटा रही है। वर्तमान में 210 वर्ग मीटर ही बाहर है शेष कब्जे में है। जिसके अतिक्रमण को हटाने कार्रवाई विधिवत की जाएगी।संभल के कस्बा चंदौसी में प्रशासन को एक पुराने कुएं पर कब्जे की सूचना मिली। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलवाया तो कुएं के पास एक प्राचीन सुरंग मिली। इसके दाएं–बाएं कई कमरेनुमा इमारत मिली हैं। खुदाई चालू है। pic.twitter.com/Ud9ZNlJUjp
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 22, 2024