शहीद के स्‍मारक पर भी बुलडोजर चला रही भाजपा, अखिलेश यादव बोले- जरा भी शर्म बची है तो करें पुनर्स्थापना

अवनीश कुमार

रविवार, 1 सितम्बर 2024 (14:18 IST)
Akhilesh Yadav targeted BJP over the issue of martyr's memorial : मैनपुरी में वीर शहीद मुनीश यादव के स्मारक की दीवार गिराने के मामले ने तुल पकड़ लिया है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट में मैनपुरी में शहीद मुनीश यादव के स्मारक पर हुए बुलडोजर एक्शन का वीडियो शेयर किया है। सपा मुखिया ने कहा कि बीजेपी अब शहीदों के स्मारक को भी नहीं छोड़ रही है।
ALSO READ: अखिलेश यादव ने भाजपा को क्यों कहा भारतीय जमीन पार्टी?
अखिलेश यादव ने X पर लिखा कि भाजपा अब शहीदों के स्मारक पर भी बुलडोजर चलवा रही है। मैनपुरी में करगिल के वीर शहीद मुनीश यादव के सन् 2000 में बने प्रतिमा स्मारक को मिट्टी में मिलाने का जो दुस्साहस प्रशासन ने शासन के इशारे पर किया है, उससे देश के सैनिकों और देशप्रेमियों के बीच मूक आक्रोश पनप रहा है।
ALSO READ: मंत्रालयों में लेटरल एंट्री से भर्ती पर बवाल, क्‍या बोले अखिलेश यादव और मायावती
देश के मान-सम्मान के लिए जीवन न्योछावर करने वालों की शहादत का मोल भाजपाई कभी नहीं समझ सकते, क्योंकि इतिहास गवाह है कि आज़ादी के आंदोलन में जो लोग स्वतंत्रता सेनानियों का साथ देने की बजाए औपनिवेशिक शासकों के कान-आंख बनकर रहे, वो भला बलिदान की कीमत क्या जानें। भाजपा की सियासत शहीदों में भी भेदभाव करने लगी है। ये नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है।

यदि भाजपा में जरा भी शर्म बची है तो मंडल से लेकर जिले स्तर के सभी बड़े अधिकारियों को तत्काल निलंबित करे और प्रतिमा-स्मारक की ससम्मान पुनर्स्थापना करे। नहीं तो हम सब मिलकर ये कार्य करेंगे। वहीं अखिलेश यादव के इस बयान से सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता व बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं और एक-दूसरे पर जमकर राजनीतिक हमला बोल रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी