लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को भाजपा में लाकर भगवा पार्टी ने नहले पर दहला मार दिया है। पिछले दिनों सपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी में शामिल कर भाजपा को झटका दिया था, वहीं अब भाजपा ने यादव परिवार में ही सेंध लगा दी है।
भाजपा में शामिल होन के बाद अपर्णा यादव ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि वे ससुरजी मुलायम सिंह का आशीर्वाद लेकर आई हैं। यादव ने इस अवसर पर कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी नीतियों से हमेशा से प्रभावित रही हैं और अब वह भाजपा की सदस्यता लेकर राष्ट्र की आराधना करने निकल पड़ी हैं।
उन्होंने कहा कि मेरे चिंतन में हमेशा राष्ट्र सबसे पहले है। राष्ट्र धर्म मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। मैं बस, यही बोलना चाहती हूं कि अब मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं। उन्होंने कहा कि वह अपनी क्षमता के अनुरूप जो भी कर सकती हैं, भाजपा के लिए करेंगी।
अखिलेश यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलों के मद्देनजर मौर्य ने उन पर चुटकी लेते कहा कि वह सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से तथा उनके सिराथू से लड़ने की भी घोषणा की जा चुकी है, लेकिन अभी तक अखिलेश अपनी सीट का फैसला नहीं कर सके हैं। ऐसी चर्चा है कि अखिलेश आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं।