नोएडा में प्राधिकरण के अतिक्रमणरोधी दस्ते पर हमला, जेसीबी के शीशे भी टूटे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (12:14 IST)
नोएडा (यूपी)। नोएडा में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्राधिकरण के दस्ते पर लोगों ने कथित तौर पर हमला कर दिया और जमकर पथराव किया जिससे जेसीबी के शीशे भी टूट गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को सेक्टर-113 पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर-78 की है, जब प्राधिकारण का अतिक्रमणरोधी दस्ता अवैध झुग्गियों को हटाने के लिए पहुंचा।
 
थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब प्राधिकरण का दस्ता अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा था तभी झुग्गीवासियों ने दस्ते पर पथराव कर दिया और जेसीबी का शीशा तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से बात की। इसके बाद अतिक्रमण हटाया गया। उन्होंने यह भी बताया कि प्राधिकरण के दस्ते ने कार्रवाई से पहले पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी