भड़काऊ भाषण देना पड़ा महंगा, आजम खान को कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा

शनिवार, 15 जुलाई 2023 (15:25 IST)
रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam khan) को भड़काऊ भाषण (Hate Speech Case) देना महंगा पड़ गया है। इस मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है। आजम ने 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election-2019) प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था।
 
आजम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी टिप्पणी की थी। इस मामले में एडीओ (ADO) पंचायत अनिल कुमार ने शहजाद नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। ये मामला MP/ MLA कोर्ट में चल रहा था। कोर्ट ने आजम खान को दोषी करार दिया है और 2 साल की सजा का फैसला सुनाया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी