गौरतलब है कि रविवार को बहराइच में दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर गोली लगने से 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी और पथराव तथा गोलीबारी में करीब छह लोग घायल हो गए थे। ALSO READ: बहराइच हिंसा : राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, युवक के साथ की गई थी बर्बरताबहराइच, यूपी
— Gagandeep Singh (@GagandeepNews) October 17, 2024
जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है, उनकी पुत्री रुख़सार ने कहा की "कल 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफ़राज़ ,फ़हीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है, मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है,… pic.twitter.com/VbdODY8r2P