लैपटॉप पर काम करते-करते बैंक कर्मचारी को आया हार्टअटैक, मौत

हिमा अग्रवाल

बुधवार, 26 जून 2024 (21:05 IST)
उत्तरप्रदेश के महोबा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें एक नामी प्राइवेट बैंक के 38 वर्षीय मैनेजर राजेश शिंदे लैपटॉप पर काम करते हुए अचानक से बेहोश हो जाते हैं। उनके साथी जैसे ही कुर्सी पर उन्हें अचेतावस्था में देखते हैं तो प्रारंभिक उपचार देते हुए अस्पताल ले जाते हैं। यहां उनको मृत घोषित कर दिया जाता है।
 
 घटना का यह वीडियो 19 जून 2024 का है जो अब सामने आया है। महोबा के कबरई कस्बे में एक निजी बैंक की शाखा में एम्प्लॉई अपने-अपने डेस्क पर बैठकर काम कर रहे थे। वायरल वीडियो में इन्हीं के बीच में बैंक मैनेजर राजेश शिंदे भी लैपटॉप पर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अचानक से उन्हें कुछ महसूस होता है और वह कुर्सी पर पीछे की तरफ होकर बेहोश हो जाते हैं, तभी बराबर में बैठे सहयोगी की नजर राजेश पर पड़ती है वह उनकी हार्ट को हाथ से दबाता है, कोई साथी मुंह पर पानी छिड़कता है। इसी बीच बैंक कर्मचारी अस्पताल लेकर जाते हैं, जहां डाक्टर उन्हें मृत घोषित कर देते हैं। 40 वर्ष से भी कम उम्र का एक युवा हार्ट अटैक की भेंट चढ़ गया, जो चिंता का विषय है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी