अपने विवादास्पद बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बैरिया क्षेत्र से विधायक सिंह ने कहा, 25 नवंबर 2018 को अयोध्या में जरूरत पड़ी तो 1992 का इतिहास दोहराया जाएगा। जिस तरह 1992 में संविधान को ताक पर रखकर बाबरी मस्जिद ढहाई गई थी, आवश्यकता पड़ी तो संविधान को ताक पर रखकर राम मंदिर बनाया जाएगा।