मुरादाबाद। संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि मुसलमानों को रिझाने के लिए लखनऊ में मुसलमानों सम्मेलन कराया जा रहा है। लोकसभा 2024 का चुनाव नजदीक है, उन्हें अब वोट की जरूरत है, इसलिए मुस्लिम वोट बैंक को लुभाने, झूठे वायदे करके वोट हासिल करने की कवायद कर रहे हैं। चुनाव से पहले उन्हें मुसलमान याद क्यों आ रहे हैं।
भाजपा लखनऊ में कॉन्फ्रेंस करके मुसलमानों को विश्वास दिलाना चाहती है कि वे उनके साथ खड़े हैं। लेकिन वास्तविकता यह है कि भारतीय जनता पार्टी की पॉलिसी एंटी मुस्लिम है, आज देश के अंदर नफरत फैली हुई है, इन्हें जीने नहीं देंगे।
डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क मुरादाबाद में आयोजित स्वतंत्रता भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उत्तरप्रदेश में मदरसों के सर्वे को लेकर बयानबाजी चल रही है। मुरादाबाद में सबसे ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसे सर्वे में पाए गए हैं।
मदरसों में बच्चों को शिक्षा दी जाती है, उनको कुछ गलत नहीं सिखाया जाता है। बर्क ने कहा कि मदरसे के चंदे को लेकर तरह-तरह की बात की जाती है, तालीम के लिए चंदे की आवश्यकता है, यदि सरकार को इससे ऐतराज है तो वह पैसा दे दें ताकि मदरसों को संचालित करने के लिए बाहर से पैसा न लेना पड़े।
उन्होंने इमरान खान के द्वारा भारत सरकार की नीतियों की तारीफ किए जाने पर कहा कि जो इनकी नीति है, वो उनकी पॉलिसी से ही तो जुड़ी हुई है, जो उनकी पाकिस्तान वालों की पॉलिसी है वो ही इनकी नीति है। जो बीजेपी की पॉलिसी है वही उनकी नीति है, दोनों की नीति कोई अलग नहीं है।