Kanpur News: कानपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें एक दरोगा एक दुकानदार के पैसे मांगने पर मुकदमा लिखने की धमकी देने के साथ-साथ विवाद करता हुआ नजर आ रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए डीसीपी वेस्ट ने तत्काल प्रभाव से दरोगा को निलंबित कर दिया है।
क्या है वायरल वीडियो? : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई पड़ रहे दरोगा थाना कल्याणपुर की चौकी पनकी रोड पर तैनात सर्वेन्द्र कुमार बताए जा रहे हैं, वहीं वायरल वीडियो में दिख रहे दुकानदार का नाम मसवानपुर निवासी राकेश साहू बताया जा रहा है और वे सराय चौराहे पर बालाजी स्वीट्स नाम से एक रेस्टॉरेंट चलते हैं।
विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाने की बात भी कही जा रही है, वहीं वीडियो में दुकान पर खड़े अन्य ग्राहक भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान किसी ग्राहक में पूरे विवाद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर कानपुर पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।
पुलिस ने जारी किया बयान : वहीं वायरल वीडियो को लेकर डीसीपी वेस्ट ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि थाना कल्याणपुर अंतर्गत वायरल वीडियो में उपनिरीक्षक सर्वेन्द्र कुमार को निलंबित कर पुलिस लाइन संबद्ध किया जा रहा है, साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच एसीपी पनकी से कराई जा रही है जिससे कि पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके और सही अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सके।