Bus overturned on Kanpur-Etawah National Highway : कानपुर देहात के थाना रनिया (Rania) क्षेत्र के अंतर्गत हो रही बारिश व कोहरे के चलते हाईवे पर स्लीपर बस (sleeper bus) पलट गई। बस पलटने की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल बस के शीशे को तोड़कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं लेकिन बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं।
ग्रामीणों की मदद से सवारियों को बाहर निकाला : इस दौरान हाईवे पर मौजूद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से बस के शीशे को तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आ गईं जिन्हें तत्काल पुलिस ने पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।