नहर में गिरी कार, तहसीलदार समेत 3 की मौत

हिमा अग्रवाल

रविवार, 11 अक्टूबर 2020 (11:28 IST)
बिजनौर। उत्तरप्रदेश के बिजनौर में एक तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। कार में सवार उत्तराखंड के तहसीलदार सहित 3 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग नैनीताल से लौट रहे थे, जैसे ही इनकी गाड़ी बिजनौर की सरवनपुर नहर पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।

उत्तराखंड राज्य के रुड़की जिले के तहसीलदार सुनैना राणा अपने ड्राइवर सुंदर और अर्दली ओमपाल समेत नैनीताल से ट्रेनिंग लेकर बीती रात वापस लौट रहे थे।

बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज थी, जैसे ही वह सरवनपुर नहर पर पहुंची तो ड्राइवर स्टेरिंग से नियत्रंण खो बैठे। देखते ही देखते गाड़ी नहर की रेलिंग तोड़ते हुए ने नहर में गिर गिरी।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार तहसीलदार समेत ड्राइवर और अर्दली को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी