कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में गंगा यात्रा के समागम के दौरान अटल घाट पर मां गंगा की पूजा-अर्चना व आरती करने के बाद जब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करना शुरू किया तो उन्होंने सबसे पहले गंगा यात्रियों का हृदय से धन्यवाद किया तथा बताया कि कल गुरुवार रात वे बेहद बेचैन थे।
बताते चलें कि कल देर शाम फर्रुखाबाद में एक सिरफिरे सुभाष बाथम ने 23 मासूम बच्चों को बंधक बना लिया था जिसके बाद यूपी से लेकर दिल्ली तक के सभी आला अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री इस घटना को लेकर बेहद चिंतित थे और पूरे मासूम ऑपरेशन को खुद मुख्यमंत्री संभाल रहे थे।