UP : बच्चा चोरी गैंग का पर्दाफाश, गरीब के बच्चे चुराकर अमीरों को बेचते थे

सोमवार, 26 जुलाई 2021 (14:14 IST)
मुख्‍य बिंदु
अलीगढ़। अलीगढ़ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो गरीबों के बच्चे चुराकर अमीरों को बेच देता था। पिछले कुछ महीनों में सड़क किनारे रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चे चोरी होने की सूचनाएं पुलिस को मिल रही थीं।  पुलिस की निगाहें इन पर बनी हुई थी। कूड़ा बीनने या इसी तरह के अन्य कार्य करने वाले गरीब परिवारों के बच्चे लगातार गायब हो रहे थे।

ALSO READ: राहुल गांधी का ट्वीट- चीन की हरकतों को नजरअंदाज किया तो भविष्य में मुश्किलें पैदा होंगी
 
यूपी की अलीगढ़ पुलिस ने बच्चों को चोरी कर बेचने के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है और इस मामले में उसने कई लोगों को हिरासत में लिया है, जो गाजियाबाद व अलीगढ़ से सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब परिवारों के बच्चे चुराकर अमीर घरों में नि:संतान दंपतियों को बेच दिया करते थे। पुलिस ने खरीददार लोगों को भी हिरासत में लेकर कुछ मासूम बच्चों को भी बरामद किया है।

ALSO READ: राहुल गांधी का ट्वीट- चीन की हरकतों को नजरअंदाज किया तो भविष्य में मुश्किलें पैदा होंगी
 
इस  सूचना के बाद वे परिवार भी थाने पहुंच गए जिनके बच्चे चोरी हुए थे। पुलिस अभी इस नेटवर्क के बारे में और भी जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस ने मामले में कुल 16 अपराधियों को हिरासत में लिया है जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने  5 बच्चे भी बरामद किए हैं व मामले की जांच जारी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी