CISF in ram mandir ayodhya : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ayodhya ram mandir) का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके जनवरी तक तैयार होने की उम्मीद है। जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए यहां आएंगे। मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि सीआईएसएफ सरकारी कारखानों, महत्वपूर्ण सरकारी भवनों, गौरवपूर्ण विरासत, स्मारकों और दिल्ली मेट्रो को संरक्षण प्रदान करता है। इसके साथ ही ये बल सरकारी गोपनीय कार्यों को सुरक्षित रखना, हवाई अड्डे, बंदरगाह, ऊर्जा संयंत्र और आपदा प्रबंधन के लिए भी कार्य करता है। उसके ऊपर VIP लोगों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी है।