मेरठ। लखनऊ में इमारत हादसे में मेरठ किठौर विधायक सपा विधायक शाहिद मंजूर का नाम भी जुड़ गया है। इस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री और मेरठ किठौर से विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद को आधी रात पुलिस और SOG ने हिरासत में लेते हुए बाद लखनऊ चली गई है। मेरठ पुलिस को लखनऊ से इनपुट मिला था कि विधायक शाहिद मंजूर का बेटे नवाजिश और भतीजे के नाम पर जमीन का एग्रीमेंट है।
'अलाया' अपार्टमेंट के बेसमेंट में ड्रिल मशीन से काम चल रहा था, लेकिन यह इमारत कमजोर पिलर पर खड़ी थी, जिसके चलते अचानक से भरभरा कर जमीदोंज हो गई। इमारत गिरने के बाद उसका मेरठ कनेक्शन सामने आ गया।
अपार्टमेंट का नाम विधायक शाहिद मंजूर की पोती यानि बेटे नवाजिश शाहिद की बेटी अलाया के नाम पर ही है। इसी अपार्टमेंट में शाहिद मंजूर परिवार के दो फ्लैट है, जिसमें से एक फ्लैट में शाहिद मंजूर की बेटी रह रही थी, एक सप्ताह पहले वह आगरा चले गए। फिलहाल नवाजिश पुलिस के साथ लखनऊ में हैं।
विधायक शाहिद मंजूर के नजदीकियों के मुताबिक 2003 में 400 गज जमीन नवाजिश और तारिक के नाम खरीदी थी। इसमें सौ गज में रास्ता और बाकी में अपार्टमेंट बनाया गया था। 2004 - 2005 में ही पूरी बिल्डिंग बिक गई थी, वर्तमान में मेंटेनेंस का काम चल रहा था। मेंटेनेंस के दौरान मंगलवार को हादसा हो गया।