रामचरित मानस पर नहीं थमा बवाल, मौर्य की 'जीभ' पर 51 हजार का इनाम

मंगलवार, 24 जनवरी 2023 (09:31 IST)
आगरा। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस की कुछ चौपाइयों को भेदभाव वाला बताने के एक दिन बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के स्थानीय नेता ने सोमवार को उनकी जीभ ‘काटने’ वाले को 51 हजार रुपए बतौर इनाम देने की घोषणा की।
 
महासभा के आगरा जिला प्रभारी सौरभ शर्मा ने कहा कि कोई भी साहसी व्यक्ति अगर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काट देता है तो उसे 51 हजार रुपए का चेक बतौर इनामी राशि दी जाएगी। उन्होंने हमारे धार्मिक ग्रंथ का अपमान किया है और हिंदुओं की भावना आहत की है।
 
इस बीच, अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्यों ने मौर्य के बयान के विरोध में सोमवार को आगरा में उनकी सांकेतिक अर्थी निकाली और उनके पुतले को यमुना में फेंक दिया।
 
5 जूते मारने वाले को 5100 का इनाम : अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य को 5 जूते मारने वाले को 5100 का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लिखित शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी