शहीद साथी की बहन की शादी में भाई का फर्ज निभाने पहुंचे CRPF के जवान

बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (16:47 IST)
रायबरेली। उत्तरप्रदेश के शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन ज्योति की शादी तय हुई। ज्योति का भाई शहीद हो गया था। बहन की शादी में भाई का फर्ज निभाने के लिए कई सीआरपीएफ जवान पहुंचे। इन जवानों ने ज्योति की शादी में वे सारी की सारी रस्में अदी कीं, जो शैलेंद्र करते। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी।
 
सीआरपीएफ जवान न सिर्फ शादी में शामिल हुए बल्कि यह सुनिश्चित भी किया कि ज्योति को अपने भाई की कम से कम याद आए। जवानों ने ज्योति को तोहफे दिए और 'फूलों की चादर' की छांव तले मंडप तक लेकर गए। बीते सोमवार को सीआरपीएफ के कई जवान यूनिफॉर्म में शादी पर पहुंचे और शादी में मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गईं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी