सूचना मिलते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपी देहात केशव कुमार, एसपी क्राइम, फॉरेंसिक टीम और सर्विलांस टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नाले में तैरते शवों को नाले से बाहर निकालकर तलाशी ली, लेकिन कोई जानकारी नही मिल पाई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।