यूपी के बांदा में दिल्ली जैसा मामला, स्कूटी सवार महिला को ट्रक ने 3 KM घसीटा

गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (12:10 IST)
बांदा। उत्तरप्रदेश के बांदा में भी दिल्ली के कंझावला जैसा दिल्ली दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक स्कूटी सवार महिला को गिट्टी से भरे तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने रौंद दिया। ट्रक के पहिए में फंसी महिला 3 किलोमीटर तक ट्रक के साथ ही घसिटती रही और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
 
यह दर्दनाक हादसा बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बाईपास पर हुआ। इस हादसे में स्कूटी सवार महिला स्कूटी समेत ट्रक के पहिए में ही फंस गई और तकरीबन साढे़ 3 किलोमीटर तक ट्रक के साथी घसिटती चली गई
 
महिला स्कूटी समेत ट्रक के पहिए में ही फंसी रहने के चलते रगड़ खाकर ट्रक ने भी आग पकड़ ली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रक की आग बुझाई गई।
 
वहीं, ट्रक ड्राइवर हादसे को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया, जिसे कई घंटों के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया।  महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला लखनऊ की रहने वाली है और बांदा कृषि विश्वविद्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात थी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी