रामनगरी में राम मंदिर निर्माण के बीच साधु-संतों की मांग है कि राम जन्मभूमि निर्माण व जनता दर्शन से पहले अयोध्या के प्राचीन मंदिर जो अयोध्या की पहचान हैं, उनका सौन्दर्यीकरण सरकार कराएं। संतों का कहना है कि यदि सरकार ऐसा करवाती है तो न सिर्फ पौराणिक मठ-मंदिरों एवं ऐतिहासिक स्थलों का जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण होगा, बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों पर भी अच्छा असर होगा। अयोध्या के प्रति लोगों में आकर्षण और बढ़ेगा।
अयोध्या के स्वामी परमहंस दास ने सरकार से मांग करते हुए कहा हैं कि अयोध्या श्रीराम कि जन्मभूमि है। यहां पर जो भी ऐतिहासिक स्थल व मंदिर हैं उनका सौंदर्यीकरण उसके व्यवस्थापक कराएं। अगर वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो फिर सरकार कराए। उन्होंने कहा कि कई ऐसे मठ-मंदिर भी हैं, जिन पर भू-माफियाओं ने कब्जा जमा रखा है, उन्हें भी मुक्त कराकर उनका सौंदर्यीकरण कराया जाए।
महंत गिरीश दास ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार कहीं न कहीं सनातन धर्म के प्रति स्वयं ही जागरूक है। फिर भी मेरी मांग है कि अयोध्या के ऐसे स्थान जिनका अस्तित्व मिटता जा रहा हैं, उन्हें सौंदर्यीकरण कि सूची में जोड़ा जाए। खासकर वे स्थान जो श्रीराम कि लीलाओ के लिए जाने जाते हैं।