जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रसाद वितरण होगा : रामलला जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर ट्रस्ट ने इस दिन भोग के लिए 3 क्विंटल पंजीरी, सवा क्विंटल चरणामृत, लड्डू व मेवा मंगवाया है, जो प्रसाद स्वरूप वितरित होगा। जिस प्रकार सामान्य बच्चे के जन्म के बाद गोंद, धनिया-मेवे की पंजीरी बनती है, उसी तरह रामलला प्राकट्य पर 5 तरह की विशेष पंजीरी तैयार की जा रही है। इसमें विशेष पंजीरी धनिये की है। डेढ़ लाख लड्डू निर्मित कराए जा रहे हैं, जो भक्तों को प्रसादस्वरूप बांटे जाएंगे। प्रसाद तैयार करने के विशेष हलवाई और कारीगर लगे हुए हैं, जो पूरी शुद्धता के साथ इसे तैयार कर रहे हैं।
ALSO READ: रामनवमी पर पंचामृत क्यों बनाते हैं, जानें इसे बनाने की आसान विधि