लखनऊ। चक्रवाती तूफान यास को लेकर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आन्ध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप में तूफान व भारी बारिश लेकर पहुंचा तो वहीं उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में जमकर बारिश हुई व अन्य जिलों में मौसम सुहाना व हल्की फुल्की बारिश देखी गई। लेकिन इस चक्रवर्ती तूफान यास से उत्तर प्रदेश में किसी भी प्रकार का कोई भारी नुकसान नहीं देखने को मिला है।
जिसके चलते उत्तर प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में स्थित मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, सुल्तानपुर, जौनपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर,बहराइच, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी बस्ती और कुशीनगर जनपद में चक्रवर्ती तूफान यास का असर देखने को मिला।