पुलिस के मुताबिक एनडी तिवारी हत्याकांड समेत कपसेठी में 10 लाख की रंगदारी समेत कई अन्य मामलों में मनीष सिंह उर्फ सोनू सिंह वांटेड था। सोनू पर जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
सोनू सिंह जो वाराणसी के नरोत्तमपुर, लंका रहने वाला था, जबकि इन दिनों चोलापुर के सुलेमापुर में रहता था। बताया जा रहा है सोनू सिंह का वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में आतंक था। उस पर हत्या और लूट सहित कई अन्य मामले भी दर्ज थे।