श्रीस्वामी भूमानंद सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित मोती झील स्थित श्रीभूरी वाला आश्रम पर 2 साधु अपने-अपने कब्जे की बात कहकर लड़ते रहते हैं। जिसके चलते कुछ समय पहले भी यहां विवाद हुआ था। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर 3 पुलिसकर्मियों को यहां तैनात कर दिया था लेकिन वे शुक्रवार को अपनी कहीं और ड्यूटी होने की बात कहकर आश्रम से चले गए। इसकी परिणिति दोनों साधुओं के गुटों के संघर्ष के रूप में सामने आई है।
मथुरा के वृंदावन इलाके में स्थित मोती झील श्रीभूरी वाला आश्रम पर कब्जे को लेकर और स्वामी कृष्णानंद गुट और महंत स्वामी दर्शानंद पहले भी आपस में भिड़ चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात में दोनों के बीच कहा-सुनी हुई थी। मौके पर पहुंचे डिप्टी एसपी सदर ने दोनों पक्षों को शांति भंग न करने की चेतावनी देते हुए समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया।
आश्रम के खुले कैंपस और कमरों में चारों तरफ खून की बौछार हमले की गवाही दे रही है। इस खूनी संघर्ष में 9-10 लोग घायल हुए हैं, वहीं घायलों में स्वामी गौतमानंद, स्वामी दर्शनानंद, राज पांडेय, प्रांशु शर्मा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हमले के बाद उपजे भय के कारण आश्रम में रहने वाली महिलाएं और बच्चे डरे-सहमे हुए हैं। पुलिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है।