पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता शहनाज बेगम ने आरोप लगाया है कि 29 नवंबर को गंज थाना क्षेत्र के शुतुरखाना में सपा उम्मीदवार आसिम राजा के समर्थन में आयोजित एक जनसभा के दौरान आजम खान ने कहा था कि 'जो आज तुम्हारे और हमारे साथ हुआ है, चार सरकारों में मैंने ऐसा किया होता, तो बच्चों, तुम्हारी मुस्कुराहट की कसम खाकर कहता हूं, बच्चा मां के पेट से पैदा होने से पहले ये पूछता कि पूछ लो आजम खान से कि बाहर निकलना भी है कि नहीं।'
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अनुज चौधरी ने बताया कि आजम खान के खिलाफ शहनाज बेगम की तहरीर के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 294 बी (अश्लील, मानहानिकारक, अपमानजनक बयान) 354 क (किसी महिला की लज्जा भंग करते हुए उसके अभिमान को ठेस पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान करना), 505-2 (विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा की भावना पैदा करना), 509 (स्त्री की लज्जा के अनादर की सजा), 153-ए (1) (धर्म, जाति या नस्ल के आधार पर विभिन्न वर्गों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951 और 1989 की धारा 125 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
रामपुर में आजम खान के करीबी आसिम राजा सपा के उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा ने यहां आकाश सक्सेना को अपना उम्मीदवार बनाया है। आजम खान 4 बार उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हैं और अपने उन्ही कार्यकालों का हवाला देते हुए उन्होंने महिलाओं संबंधी विवादित बयान दिया। चौधरी ने कहा कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर विवेचना की जाएगी और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala