वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सोमवार दोपहर मेरठ कॉलेज के छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर संघर्ष हो गया, जिसमें 3 छात्र घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर, घायल छात्र प्रियांशु का कहना है कि कुछ बाहरी छात्र विश्वविद्यालय परिसर में घुस आए थे और वे बिना किसी कारण के मारपीट करने लगे, लेकिन पुलिस के आने पर हमला करने वाले भाग गये। भाषा Edited by Sudhir Sharma