UP: बांदा में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, आरोपियों की तलाश जारी

गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (11:51 IST)
बांदा (उत्तरप्रदेश)। बांदा जिले के गिरवां क्षेत्र में एक किशोरी से सामूहिक बलात्कार का कथित मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि गिरवां क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 साल की लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किए जाने की घटना 26 अगस्त की है, लेकिन परिजनों ने इसकी प्राथमिकी 31 अगस्त को दर्ज करवाई।

ALSO READ: दिल्ली की दलित किशोरी की गुडगांव में गैंगरेप के बाद हत्या
 
उन्होंने बताया कि वारदात के समय पीड़िता खेत से अपने घर लौट रही थी, तभी गांव के ही 22-23 साल उम्र के 3 लड़कों ने उससे कथित रूप से बलात्कार किया। सू्त्रों ने बताया कि तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। चिकित्सकों के 3 सदस्यीय दल से पीड़िता की जांच करवाई जाएगी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी