पेंशन के लिए CM योगी से मासूमों की गुहार, परेशान करने वाले कर्मचारियों पर करें कार्रवाई

अवनीश कुमार

सोमवार, 22 अगस्त 2022 (18:12 IST)
लखनऊ। सोशल मीडिया पर दो मासूमों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो उन्नाव का बताया जा रहा है। इसमें भाई-बहन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पिता की पेंशन के लिए गुहार लगा रहे हैं। बच्चे पेंशन के लिए परेशान कर रहे कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। अब देखना यह है कि सीएम कब उनकी गुहार सुनते हैं? यह वीडियो उन्नाव जिले के बीघापुर के रहने वाले व्याद मिश्रा और उसकी छोटी बहन परी मिश्रा का है।
 
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भावुक अपील करने वाले ये भाई-बहन उन्नाव के बीघापुर के रहने वाले हैं। दरअसल, इनके माता-पिता का देहांत हो गया था। सिर से माता-पिता का साया उठने के बाद उनके सामने भरण-पोषण की समस्या पैदा हो गई और तब से ही ये मासूम बच्चे अपने पिता की पेंशन के लिए चक्कर लगा रहे हैं।

 

क्या है वायरल वीडियो में?: यह वीडियो उन्नाव जिले के बीघापुर के रहने वाले व्याद मिश्रा और उसकी छोटी बहन परी मिश्रा का है। वीडियो में दोनों भाई-बहन हाथ जोड़कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पिता की पेंशन दिलाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनके माता-पिता का देहांत हो चुका है। उनके पिता सरकारी नौकरी करते थे। लेकिन उनके निधन के बाद उनकी पेंशन उन्हें नहीं मिल रही है।
 
उन बच्चों का कहना है कि कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से पेंशन न मिलने से उनके साथ आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो चुकी हैं। उनकी पढ़ाई और दूसरे जरूरी काम नहीं हो पा रहे हैं। पैसे के अभाव में उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है। वे स्कूल तक नहीं जा पाते हैं।
 
वीडियो में की कार्रवाई की मांग: वायरल हो रहे वीडियो में मासूम व्याद मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि इस मामले का संज्ञान लें और उन्हें पिता की पेंशन दिलाने का कष्ट करें। मासूम भाई-बहन ने सीएम से यह भी मांग की है कि उनके पिता की पेंशन रोकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी