बताते चलें कि कन्नौज में नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोप में तथाकथित समाजवादी नेता नवाबसिंह यादव को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। नवाब सिंह यादव के ऊपर नौकरी देने के नाम पर नाबालिग लड़की को अपने ही महाविद्यालय में बुलाकर दुष्कर्म का प्रायस करने का आरोप लगा है। पुलिस ने भी नवाब सिंह यादव को आपत्तिजनक हालत में विद्यालय के अंदर से गिरफ्तार किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।