इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई थी, लेकिन बच्ची का कोई भी पता नहीं चल रहा था। आज सुबह खेतों में क्षत-विक्षत हालत में बच्ची के शव की जानकारी ग्रामीणों ने जब परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन शव देखकर हंगामा करने करने लगे। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। ग्रामीण तंत्र-मंत्र के चलते हत्या करने की बात कहने लगे।
मुकदमा पंजीकृत करते हुए हत्यारों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। इस जघन्य अपराध में जो लोग भी शामिल हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। डीआईजी कानपुर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने घटना को लेकर कहा कि शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बलि के साथ रंजिश व अन्य एंगल पर भी पुलिस जांच की जा रही है।