कानपुर शूटआउट : गैंगस्टर विकास दुबे पर 1 लाख का इनाम, तलाश में जुटी STF की टीमें
रविवार, 5 जुलाई 2020 (10:29 IST)
कानपुर। सीओ, एसओ समेत 8 पुलिसकर्मियों के हत्या के आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए नोएडा से लेकर नेपाल बॉर्डर तक अलर्ट कर दिया गया है। विकास के ऊपर इनाम की राशि को बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया गया है।
खबरों के अनुसार विकास की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ की 20 टीमें और 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। नेपाल भागने की आशंका को देखते हुए बॉर्डर से सटे 7 जिलों में विशेष अलर्ट किया गया है।
विकास के परिवार के लोगों समेत करीब 500 करीबियों के मोबाइल फोन पुलिस ने सर्विलांस पर ले रखे हैं। उसके करीबी पुलिसकर्मियों की भी निगरानी की जा रही है।
खबरों के अनुसार विकास दुबे के साथी दयाशंकर अग्निहोत्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के अनुसार शनिवार रात मुठभेड़ के दौरान दयाशंकर के पैर में गोली लगी है। दयाशंकर पर पुलिस ने इस घटना के बाद 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।