प्रतापगढ़। उत्तरप्रदेश के कानपुर में बदमाशों से मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार सिंह के घर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र द्विवेदी को देखकर शहीद सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह के बच्चे फफक-फफककर रोने लगे। जिसे देखकर अपर पुलिस अधीक्षक की भी आंखें नम हो गईं और उन्होंने बच्चों को अपनी गोद में उठा लिया और उन्हें दुलराते हुए ढांढस बंधाया। इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों के अलावा स्थानीय लोगों की आंखें नम हो गईं।
उसके बाद वे 2011 में एसआई में भर्ती हुए। 2017 में दरोगा के रूप में पहली तैनाती कानपुर नगर में हुई थी। जैसे ही कानपुर से खबर गांव में पहुंची, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी नीतू सिंह एवं बेटी गौरी (7), बेटे सूर्यांश सिंह (5) का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शहीद सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह के पिता रमेश बहादुर सिंह रिटायर्ड रेलकर्मी और मां जड़ावती सिंह गृहिणी हैं।