
यह घटना रात 12:33 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर उस समय हुई जब ट्रेन अपने निर्धारित ठहराव के बाद 12:38 बजे रवाना होने लगी। महिला के गिरते ही वहां मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान तत्काल हरकत में आ गए। एएसआई सी.पी. सिंह, कांस्टेबल श्रवण कुमार, अनिल कुमार मौर्य और सुभाष चंद्र, कांस्टेबल श्रवण कुमार ने बिना देर किए ACP (एमरजेंसी ब्रेक) लगाने का निर्देश दिया, जबकि एएसआई सिंह और कांस्टेबल सुभाष ने झुककर महिला का हाथ पकड़ा और उन्हें ढांढस दिया कि वह सुरक्षित है, रेलवे सुरक्षा बल उनके साथ है, इसलिए डरिए मत। ALSO READ: प्रेमानंद महाराज को क्यों चमत्कारी नहीं मानते रामभद्राचार्य, दिया बड़ा बयानकानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर एक बुजुर्ग महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में प्लेटफॉर्म और कोच के बीच गिर गई। 61 वर्षीय पैसेंजर महिमा अपने पति के साथ भोपाल गरीब रथ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12593) में चढ़ने के प्रयास कर रही थी, अचानक से बैलेंस बिगड़ा और वो… pic.twitter.com/QWtk1T6KYK
— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) August 24, 2025