Child Kavad Yatri: उत्तरप्रदेश में श्रावण मास (Shravan Mas) में चलने वाली कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) अपने चरम पर है। उत्तराखंड से लेकर यूपी तक सड़कों पर एक ही रंग चढ़ा हुआ है भगवा। भगवान भोलेनाथ (Bholenath) के भोले रंग-बिरंगे रूप और कावड़ देकर अपनी ही धुन में चल रहे हैं। तरह-तरह की अनोखी कावड़ देखने के लिए सड़कों पर सैलाब है। ऐसे में इस बार हरदोई में एक अलग ही नजारा देखने को मिला।
बुलडोजर कावड़ देखने वाले लोगों का कहना है कि यह कावड़ यात्रा न केवल भक्ति का उत्सव बन गई बल्कि प्रदेश की बदलती तस्वीर को भी उभार रही है। हरदोई की सड़कों पर निकले इस नन्हे शिवभक्त ने कावड़ यात्रा को यादगार बना दिया है, वहीं मुख्यमंत्री योगी के प्रति अपनी आस्था को भी उजागर किया है।