लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के कोटा में फंसे 7,500 छात्रों को लाने के लिए बसें भेजी हैं और जल्द ही राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र उत्तरप्रदेश पहुंच जाएंगे। इसे लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चर्चा समस्त राजनीतिक दलों में हो रही है और मुख्यमंत्री के इस कदम की सराहना समस्त राजनीतिक दलों के नेता भी कर रहे हैं।
दूसरी ओर ट्विटर के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की खुलकर सराहना की है। मायावती ने टि्वटर के माध्यम से कहा है कि कोचिंग पढ़ने वाले लगभग 7,500 युवकों को लॉकडाउन से निकालकर उन्हें सुरक्षित घरों में भेजने के लिए यूपी सरकार ने काफी बसें कोटा (राजस्थान) भेजी हैं और यह स्वागतयोग्य कदम है। बसपा इसकी सराहना भी करती है।