उन्होंने कहा कि वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने व भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए घर पर रहकर ही जयंती मनाएं और श्रद्धांजलि अर्पित करें। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचने सिर्फ एक ही उपाय है- सोशल डिस्टेंस इन। इसलिए घर पर रहें और सुरक्षित रहें।
गौरतलब है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल सन् 1891 में मध्यप्रदेश के महू (इंदौर) में हुआ था। 'बाबा साहब' के नाम से मशहूर अंबेडकर ने अपना सारा जीवन हिन्दू धर्म की चतुर्वर्ण प्रणाली और भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष में बिता दिया। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का निर्माता कहा जाता है।